Mukari: मदरसे में पढ़ाने वाले मुकरी ऐसे बने 'नत्थूलाल', अमिताभ-दिलीप भी नहीं तोड़ पाए इनका यह रिकॉर्ड

'मूंछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी, वर्ना न हों.' फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा। नत्थूलाल का असली नाम मुकरी है। मुकरी वह महान शख्सियत थे जिनके कंधों पर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने अपने इस काम को बखूबी निभाया या कहें कि ऐसा निभाया कि वह छा जाते थे। आज मुकरी की बर्थ एनिवर्सरी है। तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mukari: मदरसे में पढ़ाने वाले मुकरी ऐसे बने 'नत्थूलाल', अमिताभ-दिलीप भी नहीं तोड़ पाए इनका यह रिकॉर्ड #Bollywood #National #MukariBirthday #Natthulal #NatthulalSharabi #MukriActor #SubahSamachar