Kangra News: मुकेश अग्निहोत्री बोले- फर्जी वाहन पंजीकरण के 1500 वाहन मालिकों को 15 करोड़ जुर्माना

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा जिले में फर्जी वाहन पंजीकरण के मामले में 1500 वाहन मालिकों को 15 करोड़ का जुर्माना किया है। इंदौरा में प्रेस वार्ता में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार वित्तीय प्रबंधन और भ्रष्टाचार पर नकेल कस रही है। कहा कि इंदौरा, ऊना और नूरपुर में हो रहे अवैध खनन पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। शाहनहर और फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का लाभ जनता को दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति लाने के सवाल पर कहा कि ऐसे 400-500 कर्मचारी वर्ग हैं, जो अपनी-अपनी बात कर रहे हैं। अभी सरकार की प्राथमिकता घोषणापत्र में दी गईं 10 गारंटियां हैं। उसके बाद बाकी भी सोचा जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सरकार को बने एक महीना हुआ है। सरकार पांच साल के लिए बनी है। हर दिशा में जो जरूरी होगा, वह किया जाएगा। जहां तक प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना व प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेटियों का है तो उन्हें सीधे नौकरी देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने प्राइवेट बस माफिया पर भी कार्रवाई करने की बात की। उन्होंने कहा कि कंदरोड़ी मलोट औद्योगिक क्षेत्र के लिए सड़क मार्ग की पर्याप्त व्यवस्था करने बारे संबंधित मंत्रालयों से बात की जाएगी और उद्योग को भी संबल दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: मुकेश अग्निहोत्री बोले- फर्जी वाहन पंजीकरण के 1500 वाहन मालिकों को 15 करोड़ जुर्माना #CityStates #Shimla #FakeVehicleRegistration #FakeVehicleRegistrationHimachal #MukeshAgnihotriNews #MukeshAgnihotriStatement #DeputyCmMukeshAgnihotri #SubahSamachar