Mukesh Ambani: अपने समधियों से कहीं ज्यादा अमीर हैं रिलायंस मुखिया, जानें उनके समधी कितनी संपत्ति के मालिक?
भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया अपने दूसरे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियों में जुटे हैं। अभी कल ही अनंत अंबानी और उनकी बचपन की मित्र राधिका मर्चेंट का रोका कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए पूरा अंबानी परिवार जुटा। इससे पहले अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी हो चुकी है। जहां ईशा अंबानी का विवाह आनंद पिरामल के साथ हुआ है वहीं आकाश अंबानी की पत्नी का नाम है श्लोका मेहता। मुकेश अंबानी की ही तरह उनकी बड़ी बहू श्लोका और दामाद आनंद पीरामलभी देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल है। मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी देश के बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं।आइए जानें मुकेश अंबानी के तीनों समधी कौन-कौन हैं, वे किस कारोबार से जुड़े हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 17:31 IST
Mukesh Ambani: अपने समधियों से कहीं ज्यादा अमीर हैं रिलायंस मुखिया, जानें उनके समधी कितनी संपत्ति के मालिक? #BusinessDiary #National #MukeshAmbani #IshaAmbani #AkashAmbani #RadhikaMerchant #AnandPiramal #AjayPiramal #RussellMehta #VirenMerchant #SubahSamachar