वो हमेशा फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे , वसूली भाई ने कंफर्म की गोलमाल 5 में शरमन जोशी की वापसी

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय और आइकॉनिक फ्रेंचाइजी में से एक है। फैंस लंबे वक्त से इसके पांचवें पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब 'गोलमाल 5' जल्द ही ऑडियंस को हंसाने के लिए तैयार है। इस बार गोलमाल के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर भी है। लगभग 20 साल बाद इस फ्रेंचाइजी में पुराने लक्ष्मण यानी शरमन जोशी की वापसी हो रही है। अभी तक इसको लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब फिल्म के अहम किरदार वसूली भाई यानी मुकेश तिवारी ने शरमन की वापसी को कंफर्म कर दिया है। अमर उजाला से खास बातचीत में मुकेश तिवारी ने गोलमाल फ्रेंचाइजी और फिल्म के अगले पार्ट को लेकर विस्तार से बात की। जी हां, शरमन लौट आए हैं बातचीत के दौरान जब शरमन जोशी की वापसी को लेकर सवाल किया गया तो मुकेश तिवारी ने कहा, 'जी हां, बिल्कुल सही बात है। वो पहले भी इस फिल्म का हिस्सा थे और अब फिर से जुड़ रहे हैं। वैसे ये अनाउंसमेंट अगर फिल्म के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की तरफ से आती तो ज्यादा बेहतर होता, क्योंकि मैं तो सिर्फ एक एक्टर हूं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वो हमेशा फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे , वसूली भाई ने कंफर्म की गोलमाल 5 में शरमन जोशी की वापसी #CelebsInterviews #National #MukeshTiwari #VasooliBhai #Golmaal5 #SharmanJoshi #SharmanJoshiGolmaal5 #SharmanJoshiGolmaal5Back #SharmanJoshiBackInGolmaal5 #Golmaal5Shooting #SubahSamachar