अनुज कनौजिया: बेखौफ करता था हत्याएं, रंगदारी मांगने में पत्नी हुई थी गिरफ्तार; मुख्तार के शूटर का ऐसा था आतंक

शनिवार को मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार दिया गया। एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में मार गिराया। झारखंड और गोरखपुर एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया अनुज कनौजिया मऊ का रहने वाला था। उसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम था। अनुज कनौजिया पर बीते गुरुवार को इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ा दी गई थी। अब यह घोषित राशि ढाई लाख रुपये हो गई थी। इससे पहले यह इनाम की राशि एक लाख रुपये थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनुज कनौजिया: बेखौफ करता था हत्याएं, रंगदारी मांगने में पत्नी हुई थी गिरफ्तार; मुख्तार के शूटर का ऐसा था आतंक #CityStates #Mau #MukhtarGangShooter #AnujKanaujia #ShooterAnujKanaujia #UpCrime #SubahSamachar