अनुज कन्नौजिया: गोरखपुर जेल में 6 साल रहा बंद, 'मुट्ठी खुल गई तो...' जानिए किसे दी थी धमकी- सहम गए थे सभी
झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में ढेर ढाई लाख का इनामी अनुज कन्नौजिया गोरखपुर जिला जेल में छह साल बंद था। मऊ चिरैयाकोट निवासी मुख्तार के इस गुर्गे का जेल में काफी बोलबाला भी था। अनुज कन्नौजिया ने जेल के अंदर बंदी रक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गोरखपुर की जेल में छह साल रहा, इसके बाद मेरठ जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक, वर्ष 2010 में गाजीपुर में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवाया गया था। वहां से उसे देवरिया जेल भिजवाया गया। देवरिया में एक विवाद के बाद उसे 10 सितंबर 2010 को गोरखपुर जेल भेजा गया। यहां पर छह साल रहा। 03 जनवरी 2016 में उसे मेरठ जेल भेज दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:18 IST
अनुज कन्नौजिया: गोरखपुर जेल में 6 साल रहा बंद, 'मुट्ठी खुल गई तो...' जानिए किसे दी थी धमकी- सहम गए थे सभी #CityStates #Gorakhpur #Varanasi #UttarPradesh #GorakhpurJail #AnujKannaujiyaGorakhpurJail #MukhtarGang #ShooterAnujKanaujia #AnujKannaujia #ShooterAnujKanaujiaKilledInEncounter #SubahSamachar