Mulank 1 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 1 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
Numerology Prediction for Mulank 1: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। सभी कार्य मनचाहे तरीकों से पूरे होंगे। आपके मन में कामों को लेकर चल रही उलझनें आज दूर होगी। लेकिन अपनी किसी डील को लेकर समझदारी से काम लेना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आप किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाएं और आपको किसी अजनबी के कहने में आकर इन्वेस्टमेंट करने से बचना होगा। April Maah Ke Grah Gochar:अप्रैल माह में दो ग्रहों का बड़ा राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा बम्पर लाभ करियर किसी नए काम की शुरुआत से पहले अनुभवी व्यक्ति से बात करें। कार्यक्षेत्र में किसी खास उपलब्धि के लिए आपको पुरस्कार भी मिल सकता है। नई जिम्मेदारी को स्वीकार करना आपके लिए लाभाकरी साबित होगा। Weekly Horoscope (31 March To 06 April):इस सप्ताह सात राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम प्रेम पार्टनर के साथ गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन अगर धैर्य से काम लें तो रिश्ते में मजबूती आएगी। वैवाहिक जीवन सुखसमय रहेगा। सिंगल लोगों के लिए नया रोमांस दस्तक दे सकता है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात आर्थिक स्थिति इस समय धन का सही तरीके से प्रबंधन करने की आवश्यकता है, ताकि आप भविष्य में इसके अधिकतम लाभ उठा सकें। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय भी बढ़ेगी। Navratri 2025:ऐसे लोगों को नहीं रखना चाहिए नवरात्रि का व्रत, मिल सकते हैं विपरीत परिणाम स्वास्थ्य स्वास्थ्य के मामले में आप शारीरिक रूप से सक्रिय महसूस करेंगे। स्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए योग और ध्यान करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 16:27 IST
Mulank 1 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 1 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #National #Mulank1TodayRashifal #Mulank1HoroscopeToday #Mulank1NumerologyPredictionToday #Mulank1LoveLifeToday #Mulank1CareerToday #Mulank1KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank1KaAajKaRashifal #Mulank1WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar