Mulank 2 Numerology Prediction 29 March: मूलांक 2 के जातकों के लिए कैसा रहेगाआज का दिन?
29 March Numerology Prediction Mulank 2:मूलांक 2 वाले लोग बेहद संवेदनशील, भावुक और रचनात्मक होते हैं। ये लोग चंद्रमा से प्रभावित होते हैं, इसलिए इनका मूड बहुत जल्दी बदलता है। ये दूसरों की भावनाओं को जल्दी समझते हैं और दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं। 29 मार्च का दिन इनके लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस दिन इनके करियर, प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। April Maah Ke Grah Gochar: अप्रैल माह में दो ग्रहों का बड़ा राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा बम्पर लाभ करियर आज आपको अपने कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपकी मेहनत और धैर्य से चीजें आपके पक्ष में रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने सहकर्मियों से तालमेल बैठाकर चलना होगा। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है, लेकिन कोई बड़ा निवेश करने से पहले सोचें। Shukra Gochar 2025:शुक्र ग्रह करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों पर बरसेगा पैसा प्रेम रिश्ते में आज आपको धैर्य रखने की जरूरत होगी। आपके पार्टनर के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बातचीत से हल करने की कोशिश करें। सिंगल लोगों के लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा, आज कोई नया रिश्ता जुड़ने की संभावना कम है। Chaitra Navratri in Kharmas:खरमास के बीच में पड़ेगी चैत्र नवरात्रि, इन राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें आर्थिक स्थिति आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ा खर्चा आ सकता है, जिससे बजट प्रभावित हो सकता है। सोच-समझकर पैसे खर्च करें और किसी को उधार देने से बचें। Surya Grahan Ka Rashiyon Par Prabhav:29 मार्च को सूर्य ग्रहण, जानें 12 राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव स्वास्थ्य सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। मानसिक तनाव अधिक हो सकता है, जिससे सिरदर्द या अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। योग और ध्यान करने से राहत मिलेगी। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 16:57 IST
Mulank 2 Numerology Prediction 29 March: मूलांक 2 के जातकों के लिए कैसा रहेगाआज का दिन? #Numerology #National #Mulank2TodayRashifal #Mulank2HoroscopeToday #Mulank2NumerologyPredictionToday #Mulank2LoveLifeToday #Mulank2CareerToday #Mulank2KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank2KaAajKaRashifal #Mulank2WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar