Mulank 2 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 2 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

Numerology Prediction Mulank 2:आज का दिन सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई विरोधी खड़ा हो सकता है। आपको अपनी किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है, इसलिए परिवार की सहायता से कार्य पूर्ण करें। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। वहीं नौकरी में प्रमोशन और मान-सम्मान की वृद्धि की संभावनाएं बनी रहेगी। निवेश में आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपका रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे।व्यवसायी जीवन में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता करियर नए बिजनेस की शुरुआत की आज प्लानिंग करेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने में आसानी होगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलेने से सभी काम पूरे होंगे। नौकरी में प्रमोशन के लिए आपको चुना जा सकता है। Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए प्रेम पार्टनर के साथ समय बिताने से संबंध मजबूत होंगे। हालांकि, सिंगल लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा आर्थिक स्थिति आपको लाभ और हानि दोनों हो सकती है। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। फायदेमंद ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। Shukra Gochar 2025:शुक्र ग्रह करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों पर बरसेगा पैसा स्वास्थ्य पुरानी बीमारे उभने से मन दुखी होगा। आप ध्यान, योग और सही आहार से समस्या को हल कर सकते है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 2 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 2 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #National #Mulank2TodayRashifal #Mulank2HoroscopeToday #Mulank2NumerologyPredictionToday #Mulank2LoveLifeToday #Mulank2CareerToday #Mulank2KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank2KaAajKaRashifal #Mulank2WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar