Mulank 3 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 3 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

1 April Numerology Prediction Mulank 3:आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। आज आपके सुख साधनों में भी वृद्धि होगी। इस दौरान आप अपने लिए कुछ चीजों की खरीदारी भी करेंगे, जिस पर आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। आपको ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। Chaitra Navratri 2025:इस नवरात्रि राशि के अनुसार करें उपाय, घर में बरकत से लेकर व्यापार में होगा लाभ करियर आज किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलने के संकेत हैं। सतत मेहनत रंग लाएगी। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे है, उन्हें कोई नया अपडेट मिल सकता है। Chaitra Navratri:नहीं रख पा रहे हैं नवरात्रि के सारे व्रत, बस कर लें ये काम, मिलेगा पूरा फल प्रेम रिश्तों में अच्छे संवाद से आप अपने पार्टनर के साथ एक नई समझ विकसित कर सकते हैं। इस दौरान वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों का भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें जौ के ये पांच उपाय, कर्ज संबंधी समस्याएं होंगी दूर आर्थिक स्थिति बिजनेस को लेकर नई शुरुआत रंग लाएगी। निवेश में लाभ से कुछ जरूरतों का सामान खरीदेंगे। हालांकि आप किसी प्रॉपर्टी में आप सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा स्वास्थ्य आज ध्यान और योग से लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप अच्छा महसूस करेंगे। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 3 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 3 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #National #Mulank3TodayRashifal #Mulank3HoroscopeToday #Mulank3NumerologyPredictionToday #Mulank3LoveLifeToday #Mulank3CareerToday #Mulank3KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank3KaAajKaRashifal #Mulank3WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar