Mulank 3 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 3 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
Numerology Prediction Mulank 3: आजअधिकांश कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और लंबे समय से आपके प्रयास और परिश्रम की उपेक्षा की जा रही थी, तो आपको उसका फल मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो उनमें आ रही अड़चनें भी दूर हो जाएंगी। संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। आत्मविश्वास बना रहेगा। Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए करियर कार्यक्षेत्र और व्यावसायिक स्थल पर आपकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ेगा। कार्य में बदलाव का मन बनेगा और व्यापार का विस्तार होगा। किसी नई नौकरी के मिलने से करियर को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा प्रेम पुरानी बातें फिर से उभर सकती हैं। जलन और शक को दूर रखें, नहीं तो रिश्ते में तनाव आ सकता है। सिंगल लोगों के लिए रिश्तों की शुरुआत धीमी लेकिन ठोस हो सकती है। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता आर्थिक स्थिति निवेश करने से आज बचना होगा। आपको आपकी सैविंग से ऋण-रोग आदि से मुक्ति मिलेगी। बिजनेस की नई नीतियां सफल होंगी। Chaitra Navratri:नहीं रख पा रहे हैं नवरात्रि के सारे व्रत, बस कर लें ये काम, मिलेगा पूरा फल स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य में समस्या आएगी, इसलिए खानपान का ध्यान रखें। थोड़ा आराम लेना जरूरी होगा। पानी पीते रहें। Ram Navami 2025:राम नवमी पर करें ये खास उपाय, शादी में आ रही रुकावट और ग्रह कलेश से मिलेगा छुटकारा डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 16:51 IST
Mulank 3 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 3 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #National #Mulank3TodayRashifal #Mulank3HoroscopeToday #Mulank3NumerologyPredictionToday #Mulank3LoveLifeToday #Mulank3CareerToday #Mulank3KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank3KaAajKaRashifal #Mulank3WalonKaAajKaDin #SubahSamachar