Mulank 4 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 4 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
Numerology Prediction Mulank 4:आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको सभी क्षेत्र में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यदि आप कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी फैसले का इंतजार कर रहे हैं, तो आज फैसला आ सकता है। कठिनाई भरे समय में भाई-बहन और जीवनसाथी का सहयोग-समर्थन संबल प्रदान करेगा। आपको जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ बना रहेगा। Guru Nakshatra Parivartan:चैत्र नवरात्रि के बाद गुरु ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत करियर आज काम को लेकर कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। पुराने कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें, और योजना बनाकर आगे बढ़ें। किसी से काउंसलिंग भी होने की संभावना है। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता प्रेम आज आपके प्रेम जीवन में कुछ अनचाहे उतार चढ़ाव हो सकते हैं। बिना कहे भी एक दूसरे की बात समझ जाना भी प्यार की ही निशानी है इसलिए इसे अनदेखा न करें। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा आर्थिक स्थिति धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करने में कामयाब रहेंगे। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात स्वास्थ्य आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। समय पर सही तरह से इलाज न करने पर आपको अस्पताल के चक्कर तक काटने पड़ सकते हैं। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:05 IST
Mulank 4 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 4 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #National #Mulank4TodayRashifal #Mulank4HoroscopeToday #Mulank4NumerologyPredictionToday #Mulank4LoveLifeToday #Mulank4CareerToday #Mulank4KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank4KaAajKaRashifal #Mulank4WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #SubahSamachar