Mulank 4 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 4 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
Numerology Prediction Mulank 4:आज आपको लाभ और हानि दोनों होने की संभावना है। पहले तो आपको किसी पैतृक संपत्ति को लेकर सोच समझकर कोई कदम उठाना होगा। अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करें। शत्रुओं पर विजय हासिल करने में कामयाब रहेंगे।आप किसी से बेवजह लड़ाई झगड़े में भी पड़ सकते हैं। पारिवारिक मामलों को आपको घर से बाहर नहीं जाने देना है। नए अवसरों को हाथ से जाने न दें।भावनाओं पर नियंत्रण रखें। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा करियर बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे। आज आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी और मेहनत करनी है। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता प्रेम पार्टनर के साथ ईमानदार रहें। आप दोनों एक दूसरे को उपहार देकर मन की भावनाओं को व्यक्त करेंगे। आप दोनों के रिश्ते में गहराई आएगी। आर्थिक स्थिति व्यापारियों को कई नए विकल्प मिल सकते हैं। आर्थिक मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आर्थिक दृष्टि से आप मजबूत स्थिति में रहेंगे। निवेश पर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, और धन संचय में भी सफलता मिलेगी। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात स्वास्थ्य आपकी सेहत कमजोर रहने से आपका मन परेशान रहेगा। किसी पुरानी बीमारी को लेकर डॉक्टर के पास चक्कर काटने पड़ सकते हैं। Guru Nakshatra Parivartan:चैत्र नवरात्रि के बाद गुरु ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 16:58 IST
Mulank 4 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 4 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? #Numerology #AmbedkarNagar #Mulank4TodayRashifal #Mulank4HoroscopeToday #Mulank4NumerologyPredictionToday #Mulank4LoveLifeToday #Mulank4CareerToday #Mulank4KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank4KaAajKaRashifal #Mulank4WalonKaAajKaDin #SubahSamachar