Mulank 5 Numerology Prediction 29 March: मूलांक 5 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

29March Numerology Prediction Mulank 5:मूलांक 5 वाले लोग बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं, जो बुद्धिमानी, संचार कौशल और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। ये लोग बहुत तेजी से सोचते और काम करते हैं, जिससे कई बार इनकी योजनाएं अधूरी रह जाती हैं। 29 मार्च का दिन इनके लिए नई संभावनाएं और कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं कि इस दिन इनके करियर, प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति और सेहत पर क्या प्रभाव पड़ेगा। Surya Grahan 2025:29 मार्च को सूर्य ग्रहण, जानें मेष से लेकर मीन राशि वालों पर इसका प्रभाव करियर आज का दिन करियर के लिहाज से बेहतरीन रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है। बिजनेस करने वालों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा, कोई नया क्लाइंट मिल सकता है या कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी दिन शुभ रहेगा, उन्हें परीक्षा या प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। Shukra Gochar 2025:शुक्र ग्रह करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों पर बरसेगा पैसा प्रेम प्रेम जीवन में आज आपको अपने साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके रिश्ते में नयापन और ऊर्जा बनी रहेगी। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए नया रिश्ता जुड़ने की संभावना है। शादीशुदा लोगों को अपने साथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में मधुरता आएगी। Chaitra Navratri in Kharmas:खरमास के बीच में पड़ेगी चैत्र नवरात्रि, इन राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें आर्थिक स्थिति आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और कोई नई इनकम सोर्स बनने की संभावना है। निवेश करने के लिए भी दिन शुभ रहेगा, खासकर प्रॉपर्टी या स्टॉक मार्केट में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। April Maah Ke Rashi Parivartan:अप्रैल माह में दो ग्रहों का बड़ा राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा बम्पर लाभ स्वास्थ्य सेहत को लेकर आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देने की जरूरत है। नियमित व्यायाम करें और अधिक तला-भुना खाने से बचें। मानसिक रूप से खुद को शांत रखने के लिए ध्यान और योग करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 5 Numerology Prediction 29 March: मूलांक 5 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? #Numerology #National #Mulank5TodayRashifal #Mulank5HoroscopeToday #Mulank5NumerologyPredictionToday #Mulank5LoveLifeToday #Mulank5CareerToday #Mulank5KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank5KaAajKaRashifal #Mulank5WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar