Mulank 6 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 6 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

1 April Numerology Prediction Mulank 6: आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। बिजनेस में आपको कोई नुकसान होते-होते बच सकता है। आप अपनी संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलवाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी और आपको किसी नए पद के मिलने की भी संभावना है। निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो धन हानि हो सकती है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें जौ के ये पांच उपाय, कर्ज संबंधी समस्याएं होंगी दूर करियर आज कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। पहले से नौकरी कर रहे लोगों को कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। इस दौरान बिजनेस कर रहे लोगों को किसी काम को पूरा करने में समस्या आएगी। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात प्रेम वैवाहिक जीवन में आए बदलाव आपके लिए अच्छे रहेंगे। घर की छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें। आप दोनों एक दूसरे से दिल खोलकर बात करें। Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र आर्थिक स्थिति निवेश से मिली राशि को घर की खरीदारी में लगा सकते है। आप आप किसी नए बिजनेस की प्लानिंग के बारे में सोच सकते हैं। इस दौरान घर में किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आने से चीजें आसान होती नजर आएगी। Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा स्वास्थ्य काम की अधिकता के कारण तनाव रहेगा। हाथों में दर्द बना रहेगा। नियमित व्यायाम करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 6 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 6 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank6TodayRashifal #Mulank6HoroscopeToday #Mulank6NumerologyPredictionToday #Mulank6LoveLifeToday #Mulank6CareerToday #Mulank6KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank6KaAajKaRashifal #Mulank6WalonKaAajKaDin #SubahSamachar