Mulank 6 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 6 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
Numerology Prediction Mulank 6: आज का दिन कुछ क्षेत्रों में तनाव लेकर आएगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। विरोधियों से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। जो लोग इस दौरान कोई मकान, जमीन या वाहन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह समय बहुत ही अच्छा साबित होगा। जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी करियर आज पुरानी किसी गलती से सबक लेकर कुछ योजनाओं का निर्माण करेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने में आसानी होगी। इंटरव्यू की तैयारी कर रहे लोग आत्मविश्वास बनाए रखें। बिजनेस में आ रही बाधाएं और रुकावट दूर होंगी। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, सभी तरह की समस्याओं से मिलेगा निजात प्रेम सिंगल लोगों के लिए किसी खास से मिलने का मौका मिल सकता है। यह समय अपने साथी के साथ और गहरे संबंध बनाने का है। आप एक-दूसरे के साथ नए प्लान बना सकते हैं। Gochar 2025:14 अप्रैल के बाद इन तीन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, सूर्य करेंगे मेष में प्रवेश आर्थिक स्थिति बिजनेस परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। व्यावसायिक यात्राएं सफल एवं लाभप्रद साबित होंगी। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में करें जौ के ये पांच उपाय, कर्ज संबंधी समस्याएं होंगी दूर स्वास्थ्य पुरानी बीमारी और कुछ बातों को लेकर मन परेशान रहेगा। इसलिए मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन करें। दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगे। Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:24 IST
Mulank 6 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 6 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank6TodayRashifal #Mulank6HoroscopeToday #Mulank6NumerologyPredictionToday #Mulank6LoveLifeToday #Mulank6CareerToday #Mulank6KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank6KaAajKaRashifal #Mulank6WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar