Mulank 7 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 7 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

1 April Numerology Prediction Mulank 7:आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। आज आप गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है। बिजनेस में कहीं रुका हुआ धन मिलेगा। आज कोई लंबे समय से अटका काम भी पूर्ण होगा। Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी करियर करियर की दृष्टि से समय शुभ है। अगर आप लंबे समय से नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे, तो ये मनोकामना पूरी हो सकती है। आपके बड़े सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। Numerology:मूलांक 4 वालों के लिए कौन-कौन से मूलांक साबित हो सकते हैं सबसे अच्छे जीवनसाथी Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा प्रेम संतान की किसी समस्या को लेकर पति-पत्नी बीच कुछ विवादित स्थिति रहेगी। विवाह योग्य जातकों के लिए प्रेम प्रस्ताव आएगा। Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र आर्थिक स्थिति आज आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। यदि आप लंबे समय से विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो उसमें आ रही अड़चन दूर हो जाएंगी। कोई नया इन्वेस्टमेंट करने की आप प्लानिंग करेंगे। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी स्वास्थ्य आपका स्वास्थ्य उत्तम और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप सक्रिय रहेंगे। नियमित व्यायाम से खुद को फिट रखें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 7 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 7 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank7TodayRashifal #Mulank7HoroscopeToday #Mulank7NumerologyPredictionToday #Mulank7LoveLifeToday #Mulank7CareerToday #Mulank7KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank7KaAajKaRashifal #Mulank7WalonKaAajKaDin #SubahSamachar