Mulank 7 Numerology Prediction 2 April: मूलांक 7 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
2 April Numerology Prediction Mulank 7:आज का दिन आपके लिए सामान्य है। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी।आपको अपने परिजन से किसी लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े। आप अपने आस पड़ोस में किसी वाद विवाद में भी न पड़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र के सभी कार्यों को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है। रिश्तों में प्रेम व विश्वास का संचार होगा। नौकरी में अच्छा लाभ मिल सकता है। Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी करियर आज नौकरी में प्रमोशन और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको अपने अंदर की कला में बदलाव देखने को मिलेगा। Numerology:मूलांक 4 वालों के लिए कौन-कौन से मूलांक साबित हो सकते हैं सबसे अच्छे जीवनसाथी प्रेम अपने सोलमेट के प्रति आज आप अधिक आकर्षित महसूस करेंगे। लेकिन अपनी भावनाओं का ख़्याल रखें। रोमांस और दोस्ती आपके जीवन में कई रंग ले कर आये है, इन आनंददायी पलों का पूरे दिल से स्वागत करें। Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा आर्थिक स्थिति आज आपको आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। नौकरी में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आज कोई पुराना लेनदेन चुकता होने से मन हल्का होगा। इन्वेस्टमेंट करने की आप प्लानिंग करेंगे। Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र स्वास्थ्य सेहत और संबंध को लेकर विशेष चल रही दिक्कतें अब दूर होंगी। स्वास्थ्य उत्तम रहने से मन भी खुश रहने वाला है। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:29 IST
Mulank 7 Numerology Prediction 2 April: मूलांक 7 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank7TodayRashifal #Mulank7HoroscopeToday #Mulank7NumerologyPredictionToday #Mulank7LoveLifeToday #Mulank7CareerToday #Mulank7KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank7KaAajKaRashifal #Mulank7WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar