Mulank 8 Numerology Prediction 24 March: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा रहेगा 24 मार्च का दिन
24 March Numerology Prediction Mulank 8: मूलांक 8 वालों की आज कार्यक्षेत्र में समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने से अभी बचना होगा। यदि पहले किसी निवेश को किया था, तो आज लाभ हो सकता है। परंतु मनचाहा धन न मिलने पर नाराज भी हो सकते हैं। आज करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि के बीच में होगा मंगल का महागोचर, इन राशि वालों को मिल सकता है धनलाभ करियर किसी भी परीक्षा की तैयारी में जल्दबाजी न करें, नहीं तो परिणाम आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है। व्यवसायी वर्ग के लोगों को धैर्य से अपने सामान को मार्केट में पेश करना होगा। आपकी स्थिति पहले से बेहतर होगी। Surya Grahan 2025:29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम प्रेम वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खास रहने वाला है। साथी आज आपकी भावनाओं को समझने की पूरी कोशिश करेंगी। परिवार के लोग आप दोनों के रिश्ते की जमकर तारीफ करेंगे। क्रश बात होने की पूरी संभावना है। आर्थिक स्थिति आज किसी भी नए निवेश का विचार करने से पहले परिजनों से बात करें। आपके खर्चे बढ़ेंगे, जो आपको थोड़ी टेंशन देंगे। वाहन खराब होने के कारण धन खर्च बढ़ सकता है। हालांकि आप अपने बिजनेस में नए-नए आइडिया लगाएं, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी। Shukra Gochar:मई के अंत में मेष राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को मिलेगा धन और समृद्धि का वरदान स्वास्थ्य आज आपको शारीरिक और मानसिक थकान महसूस हो सकती है। सेहत में संतुलन बनाए रखने के लिए आप अच्छा खानपान व समय से अपनी नींद पूरी करें। अधिक पानी पिएं। Surya Grahan Ka Rashiyon Par Prabhav:सूर्य ग्रहण में कुछ दिन शेष, जान लें सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 16:13 IST
Mulank 8 Numerology Prediction 24 March: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा रहेगा 24 मार्च का दिन #Numerology #National #Mulank8TodayRashifal #Mulank8HoroscopeToday #Mulank8NumerologyPredictionToday #Mulank8LoveLifeToday #Mulank8CareerToday #Mulank8KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank8KaAajKaRashifal #Mulank8WalonKaAajKaDin #SubahSamachar