Mulank 8 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा आज का दिन
Numerology Prediction Mulank 8: आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। रिश्ते-नाते को अनुकूल बनाए रखने के लिए स्वयं के साथ दूसरों के प्रति ईमानदार रहें और भूलकर भी किसी के बहकावे में न आएं। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। अपनी इनकम के स्रोतों पर भी ध्यान रखें। बिजनेस परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। छात्रों के लिए दिन और भी खास रहेगा। नए अवसर मिलेंगे। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा करियर कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। रोजी-रोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। कारोबार में विस्तार अथवा किसी दूसरे व्यवसाय में बड़ा निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए प्रेम आज आप थोड़ी असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। पार्टनर के साथ अच्छी बातचीत होगी, जिससे आपसी समझ बढ़ेगी। सोशल मीडिया या किसी पार्टी में दिलचस्प कनेक्शन बन सकता है। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी आर्थिक स्थिति मार्केट में फंसा हुआ धन आसानी से निकल आएगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपसी सहमति से दूर होंगे। Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र स्वास्थ्य यदि दर्द की कोई समस्या आपको परेशान कर रही थी, तो आज दूर होगी। खानपान सही रखने पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:48 IST
Mulank 8 Numerology Prediction 3 April: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा आज का दिन #Numerology #National #Mulank8TodayRashifal #Mulank8HoroscopeToday #Mulank8NumerologyPredictionToday #Mulank8LoveLifeToday #Mulank8CareerToday #Mulank8KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank8KaAajKaRashifal #Mulank8WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar