Mulank 8 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा आज का दिन
Numerology Prediction Mulank 8: किसी पुराने काम को पूरा करने में अधिक मेहनत करनी होगी। यदि आप कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी फैसले का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी। व्यावसायिक यात्राएं सफल एवं लाभप्रद साबित होंगी। धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लांगिन करेंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा। लाभ होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र करियर किसी नई नौकरी की प्राप्ति होगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं भी सफल होंगी। आप किसी नए कॉलेज में दाखिला लेने में सफल होंगे। सबका साथ बना रहेगा। नए लक्ष्यों को भी आप आज बना सकते हैं। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी प्रेम भावनाओं पर नियंत्रण रखें। दांपत्य जीवन में कुछेक परेशानियां आ सकती हैं। भाई-बहन और जीवनसाथी का सहयोग-समर्थन संबल प्रदान करेगा। रोमांस के फूलों में फिर से खुशबू भरने के लिए अपने साथी के लिए प्रेम पत्र लिखना एक अच्छा विचार है। Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए आर्थिक स्थिति व्यापार में नई योजनाओं को लागू करने से पहले अच्छी तरह जांच करें। कार्यक्षेत्र में लोग आपके परिश्रम और प्रयास की तारीफ करेंगे। निवेश में बड़ा लाभ होने की पूरी संभावना है। Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा स्वास्थ्य खानपान सही न होने पर दर्द व कमजोरी हो सकती है। आप अपनी सेहत में सुधार करने के लिए जीवनशैली में बदलाव करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 18:05 IST
Mulank 8 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 8 के जातकों के लिए कैसा आज का दिन #Numerology #National #Mulank8TodayRashifal #Mulank8HoroscopeToday #Mulank8NumerologyPredictionToday #Mulank8LoveLifeToday #Mulank8CareerToday #Mulank8KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank8KaAajKaRashifal #Mulank8WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar