Mulank 9 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 9 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

1 April Numerology Prediction Mulank 9: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप अपने सभी अटके काम पूरे करेंगे। नौकरी में वेतन बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। घर में अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है। पढ़ाई-लिखाई में आ रही परेशानियां दूर होंगी। करियर के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से भी बात कर सकते हैं। करियर आज आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अधिक लाभ कमाने का मौका मिल सकता है। करियर-कारोबार में लाभ मन मुताबिक होगा। परीक्षा का तैयारी में लगे रहेंगे। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, इन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला प्रेम आज लव लाइफ में चल रही दिक्कतें दूर होती हुई नजर आएंगी। कुछ मनपसंद चीजों की खरीदारी करेंगे। सिंगल लोगों की मनचाहे व्यक्ति से नजदीकियां बढ़ेंगी। शादी के लिए रिश्ता भी आ सकता है। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार पहनें इन रंगों के वस्त्र, बरसेगी देवी की विशेष कृपा आर्थिक स्थिति बिजनेस में लाभ होने पर निवेश में भी धन लगाएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यात्राएं करनी होगी। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। Chaitra Navratri 2025:नवरात्रि के पहले दिन कर लें लौंग का ये छोटा सा उपाय, मिलेगी आर्थिक उन्नति स्वास्थ्य काम को लेकर तनाव रहेगा, जिससे दर्द की समस्या होगी। खानपान सही रखें। ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें। ध्यान और योग से लाभ मिलेगा। Chaitra Navratri:नहीं रख पा रहे हैं नवरात्रि के सारे व्रत, बस कर लें ये काम, मिलेगा पूरा फल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mulank 9 Numerology Prediction 1 April: मूलांक 9 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank9TodayRashifal #Mulank9HoroscopeToday #Mulank9NumerologyPredictionToday #Mulank9LoveLifeToday #Mulank9CareerToday #Mulank9KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank9KaAajKaRashifal #Mulank9WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar