Mulank 9 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 9 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
Numerology Prediction Mulank 9: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। करियर-कारोबार में प्रगति होगी। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति का पुरस्कार प्राप्त हो सकता है। आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब रमेगा। मेहनत के बल पर अच्छा मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे। आपकी सेहत कमजोर रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी से बेवजह लड़ाई झगड़े में भी पड़ सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर भी मिलेंगे और शेयर बाजार में निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, इन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला करियर मन में सकारात्मकता बनाए रखें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। किसी सम्मान की प्राप्ति होने से परिवार में खुशियां बनी रहेगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कार्यक्षेत्र में काफी समस्याओं से आसानी से बाहर निकलेंगे। Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि में दिन के अनुसार पहनें इन रंगों के वस्त्र, बरसेगी देवी की विशेष कृपा प्रेम एक व्यक्ति दूसरे के लिए कितनी अहमियत रखता है, आज इसका अहसास आप दोनों को होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है। Chaitra Navratri:नहीं रख पा रहे हैं नवरात्रि के सारे व्रत, बस कर लें ये काम, मिलेगा पूरा फल आर्थिक स्थिति व्यापार में आपकी बनाई गई रणनीतियां प्रभावी हो सकती हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। Shivling at Home:घर के मंदिर में शिवलिंग रखना सही है या नहीं, जानें क्या कहता है धर्मशास्त्र स्वास्थ्य मौसम में बदलाव होने के कारण आपको थोड़ा सिर दर्द हो सकता है। व्यायाम और ध्यान करने से फायदा मिलेगा।खानपान अच्छा रखें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 18:26 IST
Mulank 9 Numerology Prediction 4 April: मूलांक 9 के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन #Numerology #National #Mulank9TodayRashifal #Mulank9HoroscopeToday #Mulank9NumerologyPredictionToday #Mulank9LoveLifeToday #Mulank9CareerToday #Mulank9KaAajKaDinKaisaRahega #Mulank9KaAajKaRashifal #Mulank9WalonKaAajKaDin #DailyAnkJyotish #DainikAnkJyotishRashifal #SubahSamachar