Chandigarh-Haryana News: बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खाली पद भरने समेत कई मांंगें उठाईं

अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडब्ल्यू) एसोसिएशन हरियाणा ने प्रदेश में बहुउद्देशीय कर्मियों (महिला व पुरुष) के सैकड़ों खाली पदों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष शर्मिला देवी, महासचिव सहदेव आर्य और राज्य प्रवक्ता संदीप कुंडू ने बताया कि इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के नए मानकों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पांच हजार की आबादी पर तथा शहरी क्षेत्र में 25 हजार की आबादी पर एक एमपीएचडब्ल्यू की नियुक्ति आवश्यक है लेकिन प्रदेश की वास्तविकता इसके विपरीत है।पानीपत, अंबाला, नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद सहित कई जिलों में 18 से 20 हजार की आबादी वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एक ही कर्मचारी के भरोसे चल रहे हैं। प्रवक्ता संदीप कुंडू ने कहा कि 2021 से नए मानकों का हवाला देकर फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे 15 लाख आबादी वाले शहरों व झज्जर जैसे 85 हजार की आबादी वाले शहरों में समान रूप से मात्र छह एमपीएचडब्ल्यू पुरुष और एक सुपरवाइजर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए। एसोसिएशन ने सभी खाली पद नियमित भर्ती से भरने, ऑनलाइन कार्यों में कर्मचारियों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने, तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने, एनएचएम कर्मियों को मूल वेतनमान व भत्ते देने, लंबित एलटीसी जारी करने सहित सभी जायज मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खाली पद भरने समेत कई मांंगें उठाईं #MultipurposeHealthWorkersRaisedSeveralDemands #IncludingFillingUpOfVacantPosts. #SubahSamachar