आसमान पर फ्लाइट का किराया: होली पर तीन गुना महंगा हुआ हवाई सफर, मुंबई और बंगलूरू से बरेली 11 हजार पार
होली पर हवाई किराया आसमान पर पहुंच गया है। बरेली में महंगा किराया अदा कर घर आ रहे लोगों को वापसी के लिए भी जेब ढीलीकरनी पड़ रही है। एडवांस बुकिंग पर भी दो से तीन गुना तक किराया देना पड़ रहा है। एयरलाइंस प्रतिनिधि साकेत के मुताबिक फ्लाइट का किराया फ्लेक्सिबल होता है। यह मांग के अनुसार बढ़ता और कम होता है। त्योहारोंपर घर आने और फिर लौटने के लिए 80 फीसदी एडवांस बुकिंग होती है। लिहाजा, बाकी सीटों की तत्काल बुकिंग कराने से किराया बढ़जाता है। मुंबई का सामान्य किराया करीब 52 सौ और बंगलूरू का 67 सौ रुपये है, लेकिन त्योहारी सीजन में यह 11 से 14 हजार रुपये तक पहुंच रहा है। फिलहाल, अभी मुंबई, बंगलूरू से बरेली आने वाली फ्लाइट का किराया महंगा हुआ है। होली के बाद लोगों की वापसी का क्रम शुरू होगा।लिहाजा, 15, 16, 17 मार्च को यहां से वापसी का किराया दो से तीन गुना के बीच पहुंच रहा है। इसमें भी 16 मार्च यानी रविवार कोसबसे ज्यादा बुकिंग हैं, ताकि सोमवार को ऑफिस ज्वॉइन कर सकें। दोनों शहरों की आवाजाही के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 06:51 IST
आसमान पर फ्लाइट का किराया: होली पर तीन गुना महंगा हुआ हवाई सफर, मुंबई और बंगलूरू से बरेली 11 हजार पार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #FlightTicketPrice #BangaloreBareillyFlight #Holi2025 #SubahSamachar