Mumbai: फडणवीस को जेल भेजना चाहती थी उद्धव सरकार, पुलिस कमिश्नर को मिली थी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया है कि उद्धव ठाकरे सरकार उन्हें जेल भेजना चाहती थी। फडणवीस ने कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को यह लक्ष्य दिया गया था। फडणवीस ने कहा कि हालांकि उन्होंने कुछ गलत काम नहीं किया था, जिसकी वजह से पुलिस कमिश्नर को सफलता नहीं मिल सकी। एबीपी मांझा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को मुझे जेल में डालने का लक्ष्य दिया था। सरकार ने किसी भी तरह मुझे फंसाने और मुझ पर आपराधिक मामले दर्ज करने के आदेश दिए थे। फडणवीस ने कहा कि यह सच्चाई है और यह आप किसी भी पुलिस अधिकारी से पूछ सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि हालांकि मैंने कुछ गलत नहीं किया था, इसलिए वह सफल नहीं हो सके। फडणवीस ने कहा कि 'उनकी उद्धव ठाकरे से कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन उन्होंने मेरे फोन कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया है। अगर वह भाजपा के साथ गठबंधन (2019 विधानसभा चुनाव के बाद) नहीं करना चाहते थे तो उन्हें मुझे बता देना चाहिए था।' फडणवीस ने कहा कि 'हाल ही में एक आयोजन में मेरी वाहिनी (उद्धव ठाकरे की पत्नी स्मिता ठाकरे) से मुलाकात हुई, मैंने उन्हें उद्धव ठाकरे को मेरी शुभेच्छा देने को कहा क्योंकि यही महाराष्ट्र की संस्कृति है और मैं इसे नहीं छोड़ सकता।' बता दें कि बीते साल एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी। एकनाथ शिंदे ने भाजपा के समर्थन से सरकार बना ली और राज्य के नए सीएम बने। शिंदे की सरकार में देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार के गिरने और एकनाथ शिंदे की पार्टी और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद 1986 बैच के आईपीएस संजय पांडेय को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai: फडणवीस को जेल भेजना चाहती थी उद्धव सरकार, पुलिस कमिश्नर को मिली थी जिम्मेदारी #IndiaNews #National #DevendraFadnavis #Mumbai #UddhavThackeray #MvaGovernment #EknathShinde #IpsSanjayPandey #SubahSamachar