IPL 2026: मुंबई इंडियंस के सामने नई परेशानी! इन-फॉर्म रिकेल्टन या डि कॉक, कौन होगा हिटमैन का ओपनिंग पार्टनर?
आईपीएल 2026 करीब है और मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस के दिमाग में एक बड़ा सवाल दौड़ रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025-26 में दो नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, रेयान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक। दोनों की जबरदस्त फॉर्म ने मुंबई के टीम मैनेजमेंट के लिए एक नई सिरदर्दी पैदा कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:40 IST
IPL 2026: मुंबई इंडियंस के सामने नई परेशानी! इन-फॉर्म रिकेल्टन या डि कॉक, कौन होगा हिटमैन का ओपनिंग पार्टनर? #CricketNews #Cricket #International #RyanRickelton #QuintonDeKock #MumbaiIndians #Ipl2026 #Sa202025-26 #RohitSharma #MiCapeTown #SubahSamachar
