Mumbai Mayor Election: मेयर चुनाव पर सियासी संग्राम, संजय राउत ने भाजपा पर लगाए पार्षदों के फोन टेप के आरोप

मुंबई मेयर पद को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने और शिवसेना के नए चुने गए सदस्यों के फोन टैप कर रही है। इन सदस्यों को एक महंगे होटल में रखा गया है। राउत ने लगाए आरोप राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भाजपा के पार्षदों पर उसी पार्टी के कार्यकर्ता नजर रख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होटल में बंद शिवसेना पार्षदों की जासूसी हो रही है। राउत ने आरोप लगाया कि मुंबई के मेयर का फैसला दिल्ली से हो रहा है, जो महाराष्ट्र का अपमान है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पर भी निशाना साधा। ये भी पढ़ें:BMC Polls:बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद भिवंडी में भिड़े BJP और केवीए समर्थक, पत्थरबाजी से बिगड़ा माहौल राउत ने राज ठाकरेसे की मुलाकात मेयर चुनाव को लेकर सस्पेंस के बीच, राउत ने मंगलवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की। हाल ही में हुए बीएमसी चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। इसमें भाजपा को 89 और शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही बीएमसी पर ठाकरे परिवार का लंबा कब्जा खत्म हो गया है। होटल में है 29 निर्वाचितसदस्य शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपने सभी 29 नए सदस्यों को मुंबई के एक होटल में भेज दिया है। बताया गया है कि यह काम सीखने के लिए एक वर्कशॉप है। शिंदे का कहना है कि अगला मेयर महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) का ही होगा। उन्होंने बाल ठाकरे के सम्मान में शिवसेना का मेयर होने का संकेत भी दिया था। ये भी पढ़ें:चुनाव डायरी:यूबीटी उम्मीदवार को मिली एक वोट से जीत, BMC में बेटे की जीत के एक दिन बाद पिता की मौत भाजपा ने आरोपों को किया खारिज वहीं राउत के इन सभी आरोपों को भाजपा के मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने पार्षदों पर भरोसा है। इसलिए फोन टैपिंग की जरूरत नहीं है। उन्होंने उल्टा सवाल किया कि जब महा विकास अघाड़ी सरकार थी, तब एकनाथ शिंदे और उदय सामंत के फोन कौन टैप कर रहा था उन्होंने कहा हम ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं। अन्य वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai Mayor Election: मेयर चुनाव पर सियासी संग्राम, संजय राउत ने भाजपा पर लगाए पार्षदों के फोन टेप के आरोप #IndiaNews #National #MumbaiMayorElection #SanjayRautAllegation #ShivSenaUbt #BjpPhoneTappingClaim #BmcMayorSuspense #EknathShindeSena #MahayutiAlliance #BmcElectionResults #SubahSamachar