Sheena Bora Case: 'शीना बोरा जिंदा है' के दावे की जांच की मांग, विशेष अदालत ने सीबीआई से तलब किया जवाब

बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की एक याचिका पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने सीबीआई से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसके वकील ने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर शीना बोरा से मिलती जुलती एक लड़की को देखा है। इंद्राणी ने गुवाहाटी हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज और यात्री विवरण को संरक्षित किए जाने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए कि गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखी गई लड़की शीना बोरा है या नहीं।इंद्राणी की याचिका पर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने केंद्रीय जांच एजेंसी को 12 जनवरी को सुनवाई की अगली तारीख से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sheena Bora Case: 'शीना बोरा जिंदा है' के दावे की जांच की मांग, विशेष अदालत ने सीबीआई से तलब किया जवाब #IndiaNews #National #SheenaBoraCase #SubahSamachar