Mumbai Train Accident: सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन हादसे में दो की मौत, तीन घायल
मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार (6 नवंबर 2025) की शाम को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें कई यात्री एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। इस हादसे में दो से चार यात्रियों की मौत होने की खबर है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों द्वारा अचानक की गई हड़ताल के कारण हुआ, जिसने व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया था। यह हड़ताल मुंब्रा में जून में हुए एक पिछले रेल हादसे के संबंध में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में की गई थी। ट्रेन सेवाएं बाधित होने और लंबे इंतजार के कारण, कई यात्री स्टेशनों पर भारी भीड़ से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चलकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे थे। बताया जा रहा है कि सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास, ट्रैक पर चल रहे यात्रियों का एक समूह अंबरनाथ की ओर जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन सेवाओं के दोबारा शुरू होते ही यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत पास के जे. जे. अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा में अफरा-तफरी और व्यवधान उत्पन्न हो गया था। मध्य रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, "सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास पटरियों पर चल रहे चार लोग ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गए। सभी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हम एक बार फिर सभी यात्रियों और निवासियों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में पटरियों को पार करने या उन पर चलने से बचें यह हादसा सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों द्वारा अचानक की गई हड़ताल के कारण हुआ, जिसने व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया था। यह हड़ताल मुंब्रा में जून में हुए एक पिछले रेल हादसे के संबंध में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 01:55 IST
Mumbai Train Accident: सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन हादसे में दो की मौत, तीन घायल #IndiaNews #National #MumbaiTrainAccident #MumbaiTrainAccidentNews #MumbaiTrainAccidents #MumbaiTrainAccidentProbe #BikeTrainAccidentMumbai #TrainAccidentsMumbai #2DeadInMumbaiTrainAccident #MumbaiLocalTrainAccident #MumbaiHowrahTrainAccident #TrainAccidentsInMumbai #SubahSamachar
