Aadhaar Card Scam: मुंबई की महिला के साथ 20 करोड़ रुपये की ठगी, यहां हुई सबसे बड़ी गलती, आप न करें

आधार कार्ड आज सबसे जरूरी कागजात बन चुका है और इसी वजह से इसका गलत तरीके से खूब इस्तेमाल भी किया जा रहा है। आए दिन ठग लोगों को आधार के नाम पर चूना लगा रहे हैं। अब एक ताजा मामला मुंबई से सामने आया है।मुंबई में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला साइबर ठगी का शिकार हो गईं और 20.25 करोड़ रुपये गंवा बैठीं। उन्हें एक फर्जी कॉल आई, जिसमें खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले ठगों ने दावा किया कि उनका आधार कार्ड आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है। डर और धोखाधड़ी के दबाव में आकर महिला ने कई बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 15:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aadhaar Card Scam: मुंबई की महिला के साथ 20 करोड़ रुपये की ठगी, यहां हुई सबसे बड़ी गलती, आप न करें #TechDiary #National #AadhaarCardScam #AadharCard #Scam #CyberScam #TechNews #TechNewsInHindi #SubahSamachar