Bigg Boss 19: मेहमान बनकर आए मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक को किया रोस्ट, बोले- आवाज बहुत करता है, लेकिन…

बिग बॉस 19 का दूसरा वीकएंड वार जारी है। आज शनिवार को भी दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन होने वाला है, क्योंकि इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बतौर मेहमान पहुंच रहे हैं। आगामी एपिसोड का एक प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें मुनव्वर बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने किसके बारे में क्या कहा। प्रणीत मोरे को किया रोस्ट बिग बॉस 19 के इस नए प्रोमो में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सबसे पहले प्रणीत मोरे का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, आज मैं यहां हूं प्रणीत की वजह से, क्योंकि दो दिन पहले बिग बॉस ने इन्हें रोस्ट का काम दिया था। अगर ये ठीक से कर लेते तो मुझे नहीं बुलाते। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) आवाज बहुत करता है, लेकिन… मुनव्वर ने इसी कड़ी में कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को भी रोस्ट किया। उन्होंने कहा, अभिषेक भाई, मेरे चाचा के पास भी एक स्कूटर है। वो आवाज बहुत करता है, लेकिन काम कुछ नही करता। यह खबर भी पढ़ें:Box Office:'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' पर भारी पड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तान्या और नेहल पर भी कसा तंज वीडियो में आगे स्टैंडअप कॉमेडियन ने कहा, तान्या मित्तल जब बोलती हैं, तो औरा बढ़ जाता है। वहीं जब नेहल चुडासमा बोलती हैं, तो दौरा पड़ जाता है। यह सुन नेहल हैरान हो जाती हैं। इसके अलावा मुनव्वर ने सिंगर अमाल मलिक से कहा कि क्या वह अपनी खर्राटे वाली मशीन लेकर आए हैं इसके जवाब ने सिंगर ने कहा, 'हां।' वीकएंड वार का दूसरा दिन आज रविवार को बिग बॉस 19 के दूसरे वीकएंड वार का दूसरा दिन है, जो काफी मजेदार होने वाला है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुनव्वर द्वारा किस कंटेस्टे्स को ज्यादा रोस्ट किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: मेहमान बनकर आए मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक को किया रोस्ट, बोले- आवाज बहुत करता है, लेकिन… #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19WeekendVaar #MunawarFaruqui #SubahSamachar