Bihar News: ग्रामीणों की पत्थरबाजी से दो महिला समेत तीन पुलिसकर्मी घायल; दो FIR के बाद 26 आरोपियों को भेजा जेल
मुंगेर जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुफस्सिल थाना के एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद जिले में एक और बड़ी घटना सामने आई है। इस बार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में रविवार रात डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में सिपाही बबलू रजक का सिर फट गया, जबकि दो महिला सिपाही भी चोटिल हो गईं। तीनों घायल पुलिसकर्मियों को खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छिनैती के आरोप में पकड़े गए युवकों को छुड़ाने गई थी पुलिस जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के ही दो युवकों विक्की कुमार और संजेश कुमार को ग्रामीणों ने छिनैती के आरोप में पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया। अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने लगी, तभी ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। वे चाहते थे कि मामले का फैसला गांव में ही हो जाए। इसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हो गई। यह भी पढ़ें-Bihar:अब फसियाबाद गांव में बिहार पुलिस की टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी; कई चोटिल पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी घायल, माहौल हुआ तनावपूर्ण विवाद बढ़ते-बढ़ते अचानक हिंसक हो गया। भीड़ में से किसी ने आरोपितों पर पत्थर फेंका, लेकिन वह पत्थर पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, भीड़ ने दो महिला पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके, जिससे वे भी घायल हो गईं। पूरे घटनास्थल पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। एसपी ने पुलिस की बहादुरी की तारीफ की घटना के बाद मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 112 की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की तत्परता और साहस की सराहना की जानी चाहिए, उन्हें रिवार्ड भी दिया जाएगा। दो अलग-अलग एफआईआर, कुल 26 गिरफ्तार एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एक मामला छिनैती और अवैध हथियार रखने के आरोप में तथा दूसरा पुलिस टीम पर हमले को लेकर दर्ज किया गया है। छिनैती के मामले में एक देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस पर हमले के मामले में 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें-Bihar:25 करोड़ के यज्ञ में पंडितों का हंगामा, दक्षिणा न मिलने पर जाम की सड़क; महंत बौआ सरकार पर ठगी का आरोप गांव में अतिरिक्त बल किया गया तैनात घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने फसियाबाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। किसी भी संभावित बवाल से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं, जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:27 IST
Bihar News: ग्रामीणों की पत्थरबाजी से दो महिला समेत तीन पुलिसकर्मी घायल; दो FIR के बाद 26 आरोपियों को भेजा जेल #CityStates #Munger #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MungerHindiNews #VillagersAttackPolice #StonePeltingOnPolice #MungerAsiMurderCase #SubahSamachar