Bihar: मुंगेर में हुआ बड़ा हादसा, पूजा विसर्जन के दौरान दो सगे भाई डूबे, एक की तलाश जारी

मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंधिया भागवत साह टोला में रविवार को गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया। कर्मा धर्मा पूजा की सामग्री विसर्जन के दौरान दो सगे भाई गंगा में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि दूसरा अब तक लापता है। जानकारी के मुताबिक, पूजा सामग्री विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचे सुदीन यादव के दोनों बेटे गंगा में उतर गए। इसी दौरान 12 वर्षीय विकास कुमार गहरे पानी में डूब गया, जबकि उसका छोटा भाई आयुष कुमार ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। यह भी पढ़ें-Bihar Election :पहली बार तेज प्रताप यादव 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा सुनकर भड़के; कह दीं ये बातें सूचना मिलते ही सफियासराय थाना के एएसआई रामरूप सहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बालक की तलाश की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी जमालपुर अंचल अधिकारी को भी दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुंगेर में हुआ बड़ा हादसा, पूजा विसर्जन के दौरान दो सगे भाई डूबे, एक की तलाश जारी #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #SubahSamachar