Faridabad News: नगर निगम ने अभियान चलाकर पकड़े 44 बंदर

पकड़े गए बंदरों को फिरोजपुर की पहाड़ियों पर छोड़ा गया, डीसी आवास के साथ अन्य इलाकों से पकड़े गए बंदर अमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। जिले में बढ़ रहे बंदरों के आतंक की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने बंदर पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 44 बंदरों को पकड़ा। बंदर पकड़ने वाली टीम ने बताया कि बंदरों को फिरोजपुर झिरका के पहाड़ों पर ले जाकर छोड़ा जाएगा। मथुरा से पहुंची बंदर पकड़ने वाली टीम ने डीसी आवास व पुराने एडीसी आवास सेक्टर-15 के साथ करीब 10 स्थानों पर बंदर पकड़ने के लिए अभियान चलाया। सुबह से लेकर दोपहर तक बंदरों को पकड़ने का काम किया गया। सभी बंदरों को पकड़कर पिंजरे में डालकर पिकअप की मदद से फिरोजपुर ले जाया गया। शिकायत मिलने पर पकड़े गए हैं बंदरनिगम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने पर बंदरों को पकड़ने का काम किया गया है। वहीं, सेक्टर-15 में बंदर पकड़ रही टीम का कुछ लोगों ने विरोध किया। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बंदरों को पकड़ते समय उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: नगर निगम ने अभियान चलाकर पकड़े 44 बंदर #MunicipalCorporationCaught44MonkeysByRunningACampaign #SubahSamachar