Bareilly News: उत्सव भवन के साथ कामर्शियल कांप्लेक्स बनवाएगा नगर निगम

बरेली। संजय कम्युनिटी हाॅल के मौजूदा भवन को ध्वस्त करने के बाद उसी स्थान पर शानदार उत्सव भवन और उसके ही परिसर में ही काॅमर्शियल कॉम्प्लेक्स की तैयारी है। प्रस्तावित निर्माण का मॉडल शासन तक जाएगा। इसके मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में इसका निर्माण कराने का प्रस्ताव है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने हाल में ही लोक निर्माण विभाग से संजय कम्युनिटी हाल के मौजूदा भवन का आकलन कराया। भवन को कंडम घोषित किया गया है। इसके बाद ही नए निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। निर्माण किस तरह का हो। मंथन हो चुका है। अब ऐसी परियोजना तैयार होनी है कि जिससे नगर निगम को आमदनी हो और उत्सव भवन का संचालन सुचारू तरीके से हो सके। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: उत्सव भवन के साथ कामर्शियल कांप्लेक्स बनवाएगा नगर निगम #MunicipalCorporationWillBuildACommercialComplexAlongWithUtsavBhawan #SubahSamachar