Bareilly News: अवैध कब्जों पर चल सकता है नगर निगम का बुलडोजर, कई मकानों पर लगाया गया है निशान

बरेली में तालाब और स्कूल की जमीन के अवैध कब्जों पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है। डेलापीर और महेशपुर ठाकुरान में तालाब और शाहबाद में स्कूल की जमीन पर बनाए गए मकान हटाए जाने हैं। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम ने तालाब और स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के लिए 10 अक्तूबर को नोटिस में दिए थे। कब्जेदारों को कब्जे खुद हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। यह अवधि 24 अक्तूबर को खत्म हो रही है। अहम बात यह कि अभी तक किसी ने कब्जा खुद नहीं हटाया है। इस हिसाब से 25 अक्तूबर के बाद से किसी भी दिन नगर निगम का बुलडोजर अवैध कब्जे गिरा सकता है। अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह ने कहा कि जैसे ही अधिकारियों के निर्देश मिलेंगे वैसे ही कार्रवाई करेंगे। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई पहले से जारी है। जो कब्जे चिह्नित हैं उन्हें हटाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अवैध कब्जों पर चल सकता है नगर निगम का बुलडोजर, कई मकानों पर लगाया गया है निशान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Encroachments #Bulldozers #MunicipalCorporation #SubahSamachar