Chamba News: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करे नगर परिषद और प्रशासन
चंबा। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर डॉ. भीमराव आंबेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने रोष जताया है। साथ ही प्रशासन और नगर परिषद चंबा से मांग की है कि अतिक्रमण को लेकर नरम रवैया अपनाने के बजाय सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर में लोगों की आवाजाही बेहतर हो सके। शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया। बैठक की अध्यक्षता पदाधिकारी जितेंद्र सूर्या ने की। बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने एकमत होकर कहा कि शहर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। दुकानदार दुकानों के बाहर सामन रख रहे हैं। यह मामला काफी गंभीर है। हालांकि नगर परिषद की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर हालात वैसे ही हो जाते हैं। उन्होंने नगर परिषद चंबा से मांग की है कि शहर में अतिक्रमणकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि विस सत्र के दौरान पेंशन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा का घेराव किया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक कर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था मगर अभी तक बैठक के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है। पेंशनरों की कई मांगें लंबित हैं। महंगाई भत्ते सहित चिकित्सा बिलों का भुगतान लटका पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेंशनरों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में मनोहर लाल हितैषी, जितेंद्र चंद्रा, राकेश हितैषी, गुरवीत सिंह चंद्रा, जीत सिंह, अमर लाल अहीर, दीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 22:43 IST
Chamba News: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करे नगर परिषद और प्रशासन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
