Tehri News: नगर पालिका बढ़ाएगी गोशाला की क्षमता, 22 लाख मिले

सरकार ने दिए विस्तारीकरण व नवर्निर्माण के निर्देश, 100 गोवंश की क्षमता वाली होगी गोशालानई टिहरी। नगर पालिका नई टिहरी गोशाला का विस्तार करेगी। करीब 65.24 लाख रुपये की लागत से एल. ब्लॉक में पुरानी गोशाला का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसमें लगभग 100 गोवंश को रखे जा सकेंगे। नई टिहरी, बौराड़ी, बीपुरम और कोटी कॉलोनी नगर क्षेत्र में गोवंश के संरक्षण के लिए नगर पालिका ने वर्ष 2023 में एल. ब्लॉक में गोशाला बनाई थी लेकिन इसकी क्षमता महज 30 गोवंश रखने की है। सरकार ने गोशाला विस्तारीकरण/नवनिर्माण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। प्रशासन ने नगर पालिका को जगह चिह्नीकरण करते हुए गोशाला पुनर्निर्माण/नव निर्माण के निर्देश दिए। पुरानी गोशाला के पास पर्याप्त मात्रा में जगह उपलब्ध है लेकिन यहां पर ऊर्जा निगम के चार ट्रांसफार्मर लगे थे। जिनको हटाने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने पैरवी की। विभिन्न मद से ऊर्जा निगम को ट्रांसफार्मर हटाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई। दीपावली से पूर्व ऊर्जा निगम ने ट्रांसफार्मर, लाइन शिफ्ट कर दिए हैं जिससे अब गोशाला का विस्तार होने की उम्मीद जगी है। पालिकाध्यक्ष रावत ने बताया कि नई गोशाला में 100 पशु रखे जा सकेंगे। इसके तहत 65.24 लाख रुपये की सापेक्ष शासन ने प्रथम किस्त 22 लाख रुपये जारी किए गए हैं। पालिका ने इसके लिए टेंडर जारी किए लेकिन महज दो ही फर्म/ठेकेदार ने टेंडर भरे। इसके चलते टेंडर निरस्त कर दोबारा जारी किए गए। अब 29 अक्तूबर को दोबारा टेंडर खुलने हैं जिस भी फर्म को टेंडर जारी होगा उसे छह माह के भीतर गोशाला निर्माण करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: नगर पालिका बढ़ाएगी गोशाला की क्षमता, 22 लाख मिले #MunicipalityWillIncreaseTheCapacityOfCowShelter #Got22Lakhs #SubahSamachar