Lucknow News: बीटेक छात्र की मौत का मामला, महिला मित्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज; पुलिस कर रही जांच

राजधानी लखनऊ में दुबग्गा के माल जेहटा रोड स्थित एमसी सक्सेना कालेज में पढ़ने वाले बीटेक छात्र रजनीश सिंह (20) की मौत के मामले में पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इसमें दोस्त कंचन सिंह, उसका भाई शिवम सिंह, बहन माधुरी सिंह, सहेली मुस्कान और मुस्कान का चाचा शामिल है। रजनीश के पिता गोरखपुर डाढीडीह थवईपार पीपीगंज निवासी गुड्डू सिंह ने 8 सितंबर को दुबग्गा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बेटे के साथ पढ़ाई करने वाली कंचन सिंह और अन्य नामजद आरोपियों ने मिलकर 27 अगस्त की रात कमरे में बुलाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने रजनीश की हत्या को आत्मदाह का रूप देने का भी प्रयास किया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि रजनीश की मौत की वजह हैंगिंग थी। इससे यह साफ है कि रजनीश ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। अब पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उसी हॉस्टल में रहती थीकंचन जांच में इस बात का पता चला है कि आरोपी कंचन सिंह भी गोरखपुर की रहने वाली है। रजनीश के साथ ही पढ़ाई करती है। रजनीश कॉलेज के पास ही बने एक हॉस्टल में रहता था। उसी हॉस्टल के एक कमरे में कंचन भी रहती थी। 27 अगस्त की रात रजनीश का शव पंखे से चादर के सहारे कमरे में लटका मिला था। उसके पिता गुड्डू सिंह सऊदी अरब में काम करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: बीटेक छात्र की मौत का मामला, महिला मित्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज; पुलिस कर रही जांच #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar