Bihar News: चुनावी रंजिश में मर्डर, बाइक सवार देवर को अपराधियों ने बनाया निशाना; गोली लगने से भाभी की हुई मौत
भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में गोलीबारी की घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका दुल्लमचक निवासी रोहित राय की पत्नी निक्की देवी है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। मृतका का शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है। जानकारी मिलते ही चौरी थाना पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मिली सूचना के अनुसार निक्की देवी अपने देवर रितेश राय के साथ खैरा बाजार से बाइक पर बैठकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान गांव के पूर्व साइड सूर्य मंदिर के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रितेश राय पर सीधा फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान बचने के क्रम में बाइक मोड़कर भागने के दौरान एक गोली निक्की देवी के चेहरे पर लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। पढे़ं;समस्तीपुर के पंकज कुमार की दर्दनाक मौत, रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने गए थे तभी हुआ विस्फोट बताया जा रहा है कि गांव में पिछले मतदान के बाद के दिनों से विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई है। चुनाव के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच माहौल गरम था। इसी विवाद की कड़ी इस घटना से जुड़ी प्रतीत हो रही है। गांव में पिछले पांच दिनों से पुलिस कैंप कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:29 IST
Bihar News: चुनावी रंजिश में मर्डर, बाइक सवार देवर को अपराधियों ने बनाया निशाना; गोली लगने से भाभी की हुई मौत #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharCrimeNews #BhojpurNews #BhojpurViralNews #BhojpurLatestNews #BhojpurHindiNews #BhojpurBreakingNews #BiharNews #SubahSamachar
