Firozabad Crime: घर में सो रहे कपड़ा व्यापारी की हत्या, नाले में मिली लाश
फिरोजाबाद में शुक्रवार रात कपड़ा व्यापारी की घर के अंदर वजनदार वस्तु से सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई। शव को आरोपियों ने घर के सामने नाले में फेंक दिया। देर रात परिजनों को हत्या की जानकारी हुई। सूचना पर सीओ सिटी के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक हत्याकांड के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। ये है मामला उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रपुरी सुदामा नगर निवासी विजय गोस्वामी (48) किराए के मकान में परिवार के साथ निवास करते हैं। वे मूलरूप से मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने विजय गोस्वामी की घर के अंदर सिर में वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। शव को घर के सामने नाले में फेंक दिया। रात करीब दो बजे विजय की पत्नी मंजू जागी तो पति को कमरे में नहीं देखा। उसने उत्तर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर रही थी, तभी दरवाजे के बाहर बने नाले में विजय गोस्वामी का शव मिल गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव विजय गोस्वामी का शव नाले में पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस बीच मोहल्ले में जगार हो गई। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के साथ थानाध्यक्ष रामगढ़ रवि त्यागी और एसओजी व फ्रिंगर प्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जांच में जुटी पुलिस टीम सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 15:52 IST
Firozabad Crime: घर में सो रहे कपड़ा व्यापारी की हत्या, नाले में मिली लाश #CityStates #Agra #Firozabad #SubahSamachar