Meerut Mass Murder: 12 साल पहले मोईन रुड़की गया था, डेढ़ महीने पहले मेरठ आया, यहां आते ही खत्म हुआ पूरा परिवार
सनसनीखेज वारदात में मेरठ में दंपती और उनकी तीन बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री मोइनुद्दीन (52), पत्नी आसमां (45) और तीन बेटियों अस्सा (8), अजीजा (4) और अबीबा (1) के शव बृहस्पतिवार रात घर में डबल बेड के दोनों बॉक्सों में गठरी में बंधे मिले।पुलिस के मुताबिक राज मिस्त्री मोईन पहले जाकिर कॉलोनी में रहता था। करीब 12 साल पहले वह रुड़की में जाकर रहने लगा था। एक साल पहले उसने रुड़की में अपना मकान और प्लॉट बेचकर यहां सुहेल गार्डन में करीब 40 गज का प्लॉट लिया था। डेढ़ महीने पहले वह बच्चों समेत सुहेल गार्डन में प्लॉट के पास ही किराये के मकान में आकर रहने लगा था। मोईन ने अपने प्लॉट पर मकान बनाना शुरू कर किया था। मोईन के पास पैसा है, इसका अंदेशा बहुत लोगों को था। मोईन ने मकान में तीन राजमिस्त्री और आठ मजदूर लगा रखे थे। तेजी से काम चल रहा था, जिस पर कई लोगों की नजर थी। अधिकारियों में मंथन हो रहा कि दंपती के साथ मासूम बच्चियों को कोई क्यों मारेगा। लूट ही करनी थी तो मोईन निशाना बन सकता था। रुड़कों में कोई दंपती का विवाद तो नहीं हुआ। ऐसे कई सवालों के जवाब अधिकारी ढूंढ रहे हैं। लिसाड़ी गेट में बदमाशों की संख्या ज्यादा है, इस बिंदु पर भी पड़ताल चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:46 IST
Meerut Mass Murder: 12 साल पहले मोईन रुड़की गया था, डेढ़ महीने पहले मेरठ आया, यहां आते ही खत्म हुआ पूरा परिवार #CityStates #Meerut #UpPolice #CrimeNews #MeerutMurderCase #SubahSamachar