Siddharthnagar News: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बलरामपुर में मिली लाश

- ढेबरुआ क्षेत्र की महिला ने दो जून को थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी- बलरामपुर का है प्रेमी, नशीला पदार्थ खिलाकर पुल से फेंक दिया था नदी मेंसंवाद न्यूज एजेंसीतुलसियापुर (सिद्धार्थनगर)। ढेबरुआ थानाक्षेत्र की एक महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पति को बलरामपुर ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी की मदद से उसे पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था। महिला की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने नदी से लाश बरामद की। महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच सिद्धार्थनगर में सामने आए ऐसे ही मामले ने सनसनी फैला दी है। ढेबरुआ एसएचओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की रेकहट ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा की रहने वाली संगीता ने दो जून को पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जांच में पता चला कि संगीता ही पति को लेकर घर से कहीं गई थी। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि बलरामपुर के ललिया थानाक्षेत्र के धर्मपुर निवासी प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ कन्नन को ले गई थी। पुलिस के मुताबिक संगीता ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर दोनों ने कन्नन को ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था। संगीता की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन की लाश बरामद की। शव पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था, कपड़े के आधार पहचान हुई। संगीता और अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 10, 2025, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बलरामपुर में मिली लाश #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar