यूपी में मासूम छात्र का कत्ल: झूठ पर झूठ बोलता रहा प्रबंधक, दो घंटे तक नहीं बताया... कृतार्थ कहां और कैसा है?
हाथरस में कक्षा दो के छात्र की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। स्कूल प्रबंधक दो घंटे तक झूठ पर झूठ बोलता रहा। कृतार्थ के पिता अपने बच्चे के लिए बदहवास होकर दौड़ते रहे मगर प्रबंधक ने उन्हें यह नहीं बताया कि कृतार्थ कहां और कैसा है। सुबह फोन पर कहा था कि उनके बेटे की मामूली तबीयत खराब हो गई है, स्कूल आ जाइए, जबकि बच्चे की मौत हो चुकी थी। कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण को स्कूल प्रबंधक ने सुबह ठीक 5:15 बजे फोन करके बताया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। पिता श्रीकृष्ण भी इकलौते बच्चे की तबीयत खराब होने की जानकारी पाते ही घर से निकल गए, लेकिन जब स्कूल पहुंचे तो वहां कृतार्थ नहीं था। उन्होंने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल को फोन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:35 IST
यूपी में मासूम छात्र का कत्ल: झूठ पर झूठ बोलता रहा प्रबंधक, दो घंटे तक नहीं बताया... कृतार्थ कहां और कैसा है? #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #MurderInHathras #HathrasMurderCase #SubahSamachar