मां की हत्या: सास से लड़कर मायके गई नई दुल्हन, बेटे ने मां को मार डाला, मौत होने तक दीवार पर पटकता रहा सिर
सिटी कोतवाली क्षेत्र की निर्भय पुरम कॉलोनी में बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सास से लड़ाई होने पर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इसी को लेकर अक्षय गुस्से में था। नशे में वारदात करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 10:27 IST
मां की हत्या: सास से लड़कर मायके गई नई दुल्हन, बेटे ने मां को मार डाला, मौत होने तक दीवार पर पटकता रहा सिर #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #Hatya #MurderOfMother #MeerutCrimeNews #SubahSamachar