Chittorgarh: बेरोजगारी के तानों से तंग आकर कुल्हाड़ी से पत्नी और भाई की हत्या, बेटे और भतीजे पर भी किया वार
जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बड़े भाई की कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी और अपने बेटे व भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और दोहरे हत्याकांड के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी बेरोजगारी और परिवार के तानों से तंग आकर यह जघन्य अपराध कर गया। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि धमोत्तर थाना इलाके के बिल्ली खेड़ा गांव में प्रेमचंद मीणा ने अपनी पत्नी सविता की हत्या कर दी और बच्चों पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। आरोपी ने सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद की हत्या की। रात में जब वे सो रहे थे तभी प्रेमचंद उनके घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पास में सो रहे भतीजे मनोज पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे उसका एक कान कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। ये भी पढ़ें:Rajasthan:मिर्च पाउडर फेंका लाठियां भी बरसाईं गई, प्रतापगढ़ में हिंसक झड़प के बाद पुलिस पर हमला; 9 गिरफ्तार इसके बाद आरोपी अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी सविता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने अपने बेटे पर भी कुल्हाड़ी से वार किए गए, जिससे वह भी घायल हो गया लेकिन सुरक्षित भाग निकला। जब वह अपने बेटे को ढूंढता हुआ गांव के दिनेश मीणा के घर पहुंचा तो लोगों ने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने प्रेमचंद मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। घायल पुत्र और भतीजे का उपचार किया जा रहा है और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और बेरोजगार होने के कारण परिवार के तानों से तंग आ गया था। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य खुद मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:11 IST
Chittorgarh: बेरोजगारी के तानों से तंग आकर कुल्हाड़ी से पत्नी और भाई की हत्या, बेटे और भतीजे पर भी किया वार #CityStates #Crime #Chittorgarh #AxeMurder #WifeKilled #BrotherKilled #UnemploymentTaunts #DhamotarPolice #PratapgarhPolice #PratapgarhSuperintendentOfPolice #BilliKhedaVillage #FslTeam #SubahSamachar