Jind News: महिला की धारदार हथियार से हत्या
सफीदों। सिवानामाल गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव में बेड पर पड़ा मिला। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतका मोहनी (24) के पिता के बयान पर पति, सास और ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका के पिता रोशन लाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसकी लड़की मोहनी की शादी वर्ष 2018 में गांव सिवानामाल के राकेश के साथ हुई थी लेकिन मोहनी को ससुराल में वर्ष 2021 में भेजा था। करीब डेढ़ महीना पहले कपड़े धोने को लेकर सास कमलेश व ननद रेखा ने मोहनी से मारपीट की थी। राकेश ने भी उसे पीटा था। राकेश मोहनी को अपने घर भूना (कैथल) ले गया था। 26 दिसंबर को उसका दामाद राकेश व उसकी माता कमलेश उसकी बेटी मोहनी को गांव सिवानामाल ले आए थे। 29 दिसंबर को मोबाइल पर उसकी ननद रेखा ने सूचना दी कि वे गांव सिवानामाल आ जाओ, मोहनी की मौत हो गई है। वह परिवार सदस्यों के साथ गांव पहुंचे तो मोहनी का शव पड़ा था। उसकी गर्दन पर चोटों के निशान थे। वीरवार शाम को गांव सिवानामाल में मोहनी का शव घर के बेड पर लहूलुहान पड़ा मिला था। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए थे। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण खर्ब व सरफाबाद चौकी इंचार्ज दिलबाग सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। एफएसएल ने शव व मौके का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर भूना (कैथल) से मायका पक्ष के लोग भी गांव में पहुंचे। रात में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में मृतका के परिजन मौजूद थे। वर्जनमृतका के शरीर पर धारदार हथियार के जख्म निशान थे। बेड की चादर और तकिया खून से लथपथ था। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतका के पति राकेश, सास कमलेश व ननद रेखा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -दिलबाग सिंह, चौकी प्रभारी, सरफाबाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:40 IST
Jind News: महिला की धारदार हथियार से हत्या #Jind #MurderOfWomanWithSharpWeapon #SubahSamachar