Pilibhit News: कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज

बीसलपुर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण की हत्या के मामले की लगभग एक वर्ष बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरकिया निवासी रामबेटी पत्नी ओमप्रकाश ने बताया कि 13 अक्तूबर 2023 को गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके पुत्र नीरज कुमार से गाली गलौज की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में नीरज की मृत्यु हो गई। बावजूद इसके पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तब उसने कोर्ट की शरण ली। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में गांव के ही एवन कुमार, त्रिवेनी सहाय, सत्यभान, वीरेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, कपिल कुमार, कृष्ण देव, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार और ओमवीर को नामजद किया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज #MurderReportFiledOnCourtOrder #SubahSamachar