Jalaun News: रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले में चार पर हत्या की रिपोर्ट
आटा (जालौन)। आटा गांव के युवक की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। आटा गांव निवासी जसवंत (32) का शव शनिवार सुबह अंबेडकर इंटर कॉलेज के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला था। पिता जसवंत ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद शव का पोस्टमार्टम करने से भी इन्कार कर दिया था। रविवार सुबह सीओ देवेंद्र पचौरी ने घर जाकर परिजनों को चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आटा गांव के अमित कुमार, ऊदल, इंदल, सुशील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों ने बताया कि जसवंत दिल्ली में लाइट फिटिंग का काम करता था। घर का निर्माण कराने के लिए चार महीने पहले गांव लौटा था। परिवार में पत्नी मनीषा, बेटा राघवेंद्र, बेटी रोशनी हैं। सीओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
Jalaun News: रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले में चार पर हत्या की रिपोर्ट #Crime #Orai #SubahSamachar